शरद पवार बोले- लखीमपुर कांड जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसा, योगी और मोदी सरकार जिम्मेदार: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की लखीमपुर खीरी कांड की कड़ी निंदा, पवार ने बताया जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसा, पवार का बयान- जलियांवाला बाग जैसे ही हो गई स्थिती, वैसी आज हो गई है यूपी में, किसान ये भूलेगा नहीं, केंद्र सरकार को असंतोष का करना पड़ेगा सामना, बीजेपी सरकार के काफिले ने की किसानों की हत्या, किसानों की हत्या के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार है जिम्मेदार’, लखीमपुर कांड की जांच की मांग करते हुए शरद पवार ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की कमेटी स्थापित होनी चाहिए जांच, यूपी में हो रहा है सत्ता का दुरूपयोग’, लखीमपुर खीरी में रविवार को केन्द्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलने से हुई थी 4 किसानों की मौत, इसके बाद हुए बवाल में कुल 9 लोगों की गई जान

जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसा, योगी और मोदी सरकार जिम्मेदार- शरद(FILE PHOTO)
जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसा, योगी और मोदी सरकार जिम्मेदार- शरद(FILE PHOTO)
Google search engine