अमित शाह से मिले शरद पवार, महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर की चर्चा, लेकिन सियासी अटकलें भी तेज: विपक्ष की एकता दिखाने की नीति के बीच शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, शरद पवार ने इस दौरान चीनी से जुड़े फैडरेशन और राज्य के रायगढ़ में आई बाढ़ के सिलसिले में शाह से की बात, अमित शाह अब गृह मंत्री के साथ-साथ हैं सहकारिता मंत्री भी, महाराष्ट्र में बीते दिनों बारिश के बाद बिगड़े हैं हालात, कई जिलों में बाढ़ से स्थिति हो गई है काफी भयावह, राज्य सरकार ने कुल 11500 करोड़ रुपये के राहत-पैकेज का किया ऐलान, इससे पहले पवार ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात और अब की शाह से मुलाकात, मुलाकातों के इस दौर से महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर लगाई जा रही हैं कई तरह की अटकलें, इधर विपक्ष को एकजुट करने के लिए राहुल गांधी ने दिया था नाश्ता, राहुल के बुलावे पर 14 पार्टियों के नेता पहुंचे ब्रेक फास्ट पर, राहुल की नाश्ता पार्टी में NCP नेता भी रहे मौजूद, पैगासस जासूसी कांड पर विपक्ष है मोदी सरकार पर हमलावर, लेकिन इन सबके बीच विपक्षी दिग्गज ने की गृहमंत्री शाह से मुलाकात

अमित शाह से मिले शरद पवार(TWITTER)
अमित शाह से मिले शरद पवार(TWITTER)
Google search engine