मध्यप्रदेश की राजनीति में तेज हुई जुबानी जंग: अब कमलनाथ ने बताया सिंधिया को सर्कस का टाइगर, वहीं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा- अगर टाइगर हो तो अब तक आस्तीन में क्यों थे ?, रतलाम यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बोले कमलनाथ- ‘मध्यप्रदेश में बनी है सौदे की सरकार और सौदे का ही है मंत्रिमंडल भी, इस तरह बीजेपी कर रही है मध्यप्रदेश का अपमान, ऐसी राजनीति मप्र में नहीं हुई पहले कभी,’ वहीं सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ वाले वाले बयान पर बोले कमलनाथ- ‘सर्कस का टाइगर ज़िन्दा है, शादी के घोड़े व रेस के घोड़े में फ़र्क़ होता है, शादी का घोड़ा सज-धज के नाचने के काम आता है’
RELATED ARTICLES