भाजपा ने 1100 मंडलों में की एक साथ बैठकें, पूनिया बोले- हर बूथ पर दिया होता ध्यान तो नहीं जाती हमारी सरकार: विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों में जुटी प्रदेश भाजपा, रविवार को प्रदेश के सभी 1100 मंडलों पर बीजेपी ने एक साथ मंडल कार्यसमिति की बैठकें कीं आयोजित, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के रामपुरा डाबड़ी में ली बैठक, पूनिया ने बूथ लेवल पर वोटों के मैनेजमेंट का कार्यकर्ताओं को पढ़ाया पाठ, अपने बयान में पूनियां ने कहा- ‘प्रदेश में 52 हजार बूथ हैं चुनाव में जीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण, कई बार कार्यकर्ता नहीं समझ पाते यह बात, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस औसत 1.56 फीसदी ज्यादा वोटों से ही जीतकर आई थी सत्ता में, अगर हर बूथ पर 3 एक्सट्रा वोट मिल जाते बीजेपी को, तो नहीं जाती पिछली बीजेपी सरकार, हर बूथ पर दिया होता ध्यान तो कांग्रेस नहीं आती सत्ता में’

jaipur satish poonia
jaipur satish poonia
Google search engine