गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला की कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे पायलट, परिजनों व चिकित्सकों से ली जानकारी: लम्बे समय से खराब स्वास्थ्य के चलते जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, रविवार पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अस्पताल पहुंचकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से मुलाकात कर पूछी उनकी कुशलक्षेम, दोनों दिग्गज गुर्जर नेताओं के बीच अंग्रेजी में बहुत देर तक हुई वार्तालाप, पायलट ने की कर्नल बैसला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, इस दौरान कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के परिवारजन भी रहे मौजूद, पायलट ने चिकित्सको से कर्नल बैसला के चल रहे इलाज को लेकर भी की चर्चा, करीब आधे से एक घंटे तक अस्पताल में रुके पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट

img 20220102 wa0301
img 20220102 wa0301
Google search engine