लॉकडाउन 3 का सतीश पूनियां ने किया स्वागत, कहा- नरेन्द्र मोदी सरकार ने जिस सजकता से कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में ही लॉकडाउन का फैसला किया उससे देश में संक्रमण दूसरे देशों की तुलना में कम फैला, अर्थव्यवस्था के नुक़सान की परवाह ना कर देश के लोगों की जान की सुरक्षा करने का मज़बूत फ़ैसला मोदी सरकार ने किया है, अभी तक भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम नहीं हुई है, इसलिए जनता के हित में लाक़डाउन को बढ़ाया गया है

A2 1 5652258 835x547 M
A2 1 5652258 835x547 M
Google search engine