‘पाप खुद करते हैं और दोष मंढते हैं बीजेपी के माथे’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: बाड़ाबंदी में कैद सरकार पर सतीश पूनियां ने एक बार फिर साधा निशाना, कहा- जिस तरह पूरी सरकार है बाड़े में बंद, कोरोना संकट, टिड्डियों का हमला, अपराध बेलगाम, इन परिस्थितियों की क्या कोई लोकप्रिय सरकार कर सकती है अनदेखी, हरियाणा सरकार की बात करते हैं गुजरात के विधायकों की किसने की थी मेहमान नवाजी, भूल जाते हैं, पाप खुद करते है और दोष मंढते है बीजेपी के माथे, बीजेपी उनके लिए ऐसी एजेंसी है जिसके ऊपर दोष मंढदो और जनता को भ्रमित करो, जनता अब समझ चुकी है, सीएम गहलोत ने बाड़े में अपने विधायकों से कहा चट्टान की तरह डटे रहो, पता नहीं कितने दिन रहेंगे बाड़े में, कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं जब तक मिशन सफल नहीं होगा डटे रहेंगे बाड़े में
RELATED ARTICLES