संजय राउत ने की राहुल गांधी से मुलाकात, कहा- विपक्ष होना चाहिए एकजुट, उन्हें करनी चाहिए अगुवाई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुंबई में यूपीए को लेकर दिए बयान के बाद गरमाई देश की राजनीति, राजनीतिक तौर पर एक दूसरे की धुर विरोधी माने जाने वाली कांग्रेस और शिवसेना नजर आ रही है एकजुट, ममता बनर्जी के बयान के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कई मुद्दों पर की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात, संजय राउत ने राहुल से कही विपक्ष की अगुवाई करने की बात, तो वहीं ममता बनर्जी के यूपीए वाले बयान समेत कई मुद्दों पर की चर्चा, बैठक के बाद मीडिया से बोले राउत- ‘राहुल गांधी से हुई है लंबी बात, जो बातचीत हुई वो स्वभाविक तौर पर है राजनीतिक, सब कुछ है ठीक, लेकिन जो भी चर्चा हुई, उसके बारे में पहले पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात, उसके बाद ही मीडिया में कुछ देंगे जवाब, शिवसेना यह मानती है कि विपक्ष को होना चाहिए एकजुट, कांग्रेस के बिना कोई अलग मोर्चा नहीं है संभव’