कांग्रेस के एक बड़े नेता की बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बाद ट्वीटर पर छाए सचिन पायलट: उत्तर भारत के एक बड़े नेता के बीजेपी में शामिल होने की खबर ने भारतीय राजनीति में ला दिया सियासी तूफान, कांग्रेस पार्टी अपने हर असंतुष्ट नेता को रही सम्भाल, आखिर कौन हो सकता है बीजेपी में शामिल, हर कोई लगा रहा अपने-अपने कयास, ऐसे में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हुए ट्विटर पर ट्रेंड, #सचिन_पायलट कर रहा है ट्विटर पर सबसे तेज ट्रेंड, लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट, बीते दिन ही सचिन पायलट की आलाकमान के प्रति नाराजगी खुलकर आई थी सामने, इसी वजह से लोग लगा रहे कयास, लेकिन पायलट कभी नहीं होंगे बीजेपी में शामिल, ऐसा पायलट के करीबियों को कई बार कह चुके हैं खुद पायलट- ‘मैं पार्टी में रहकर ही लड़ूंगा कार्यकर्ताओं के हक़ की लड़ाई, नहीं होऊंगा कभी बीजेपी में शामिल,’ ऐसे में जितिन प्रसाद को लेकर लगाए जा रहे हैं कयास , प्रसाद हो सकते हैं भाजपा में शामिल, अगर ऐसा हुआ तो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की उम्मीदों को लग सकता है तगड़ा झटका