राजस्थान: प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कट्टर पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनियां लगातार साध रहे सीएम गहलोत पर निशाना, बीते दिन किए एक के बाद एक तीन ट्वीट, कहा- “नेता वो नहीं जो कुर्सी पर चिपक कर बैठ जाए, नेता वो है जो अपनी पार्टी में सही को सही ओर ग़लत को ग़लत कहने की हिम्मत रखें, और जनता की आवाज़ के लिये अपनी कुर्सी भी छोड़ दे,” एक अन्य ट्वीट में पूनियां ने कहा- “जब मैं अपने पत्ते खोलूँगा तो मुख्यमंत्री जी की नींद उड़ जाएगी – सचिन पायलट”, हाल ही में बगावत के बाद NSUI प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया गया है पूनियां को
RELATED ARTICLES