सचिन पायलट ने एक बार फिर की पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात: पायलट ने कहा- ‘कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही पार्टी आयी है सत्ता में, इसमें कोई असत्य नहीं है और इस बात को सभी करते हैं स्वीकार भी, इसी बात को मैंने रखा है हर जगह, जो लोग मेहनकश है और जिन्होंने प्रदेश में पार्टी के प्रति बहुत सेवाभाव से काम किया है, उनको उनका सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए,’ प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा पायलट के बयान को

Img 20200928 Wa0144
Img 20200928 Wa0144
Google search engine

Leave a Reply