सचिन पायलट ने महाशय धर्मपाल गुलाटी (98) के निधन पर जताया शोक, MDH मसाला ग्रुप के मालिक थे महाशय धर्मपाल गुलाटी, पद्मभूषण से सम्मानित थे गुलाटी, धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए बोले पूर्व डिप्टी सीएम पायलट— महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद, उद्योग जगत एवं समाज सेवा मे उनके योगदान को सदैव किया जाएगा याद, उनकी निर्मल और हंसमुख छवि थी उनकी पहचान, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की ईश्वर से की प्रार्थना
RELATED ARTICLES