उपचुनाव की मजबूरी या चाहे कुछ ओर, कल फिर एक साथ उड़ान भरेंगे सचिन पायलट और अशोक गहलोत: शनिवार को बीकानेर के डूंगरगढ़ और चित्तौड़ के मातृकुंडिया में आयोजित होगी कांग्रेस की किसान रैली, कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित इस रैली में भाग लेंगे सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट, जयपुर से एक ही हेलिकॉप्टर में बैठकर किसान रैली को संबोधित करने पहले डूंगरगढ़ और फिर जाएंगे मातृकुंडिया, अब इसे चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मजबूरी मान लो, या पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार के बाद के हालात, लेकिन बहुत जल्द समझ आ गई शायद आलाकमान को यह बात, पार्टी की भलाई इसी में जब रहें दोनों दिग्गज एक साथ, यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार सीएम गहलोत और पायलट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे साथ-साथ, लेकिन क्या दोनों के मन भी हो गए हैं साफ? अब यही तो आने वाला वक़्त बताएगा जनाब