मध्यप्रदेश के चुनावी रण में उतरे सचिन, खंडवा में केन्द्र और शिवराज सरकार पर जमकर गरजे पायलट: लोकसभा सीट के उपचुनाव में जमकर गरजे सचिन पायलट, खंडवा के छैगांव में हुई पायलट की पहली जनसभा, छैगांव पहुंचने पर पायलट का हुआ जोरदार स्वागत, पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में की चुनावी सभा, सचिन पायलट ने केन्द्र और एमपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, पायलट ने कहा- ‘उपचुनाव में जनता के मन की बात का लगता है पता, एक सांसद और विधायक से नहीं बदलेगी सरकार, लेकिन मोदी और शिवराज सरकार के काम का होगा लेखा-जोखा, जनता महंगाई से हैं त्रस्त, साढ़े सात में पूर्ण बहुमत की सरकार ने महंगाई में लगा दिया तड़का, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर, किसान परेशान, डीएपी मिल नहीं रहा, आमदनी दोगुनी करने वाले लेकर आ गए 3 काले कानून, किसान आंदोलन कर रहे लेकिन कोई नहीं ले रहा है सुध, मोदी सरकार घमंड और अहंकार की सरकार, मोदी सरकार बताए, किनको फायदा पहुंचाने के लिए बनाए थे कानून, कोरोना काल में ऑक्सीजन नहीं मिल रही’

खंडवा के चुनावी रण में जमकर गरजे पायलट
खंडवा के चुनावी रण में जमकर गरजे पायलट

Leave a Reply