सचिवालय में नए मंत्रियों के लिए कक्ष तैयार, चमकाए गए 12 कमरे, गैराज में गाड़ियां भी गई रिजर्व: गहलोत मंत्रिमंडल में पुनर्गठन का काउंटडाउन, पीडब्ल्यूडी ने शासन सचिवालय में नए मंत्रियों के लिए तैयार कराए 12 कमरे, मंत्री बनते ही अलॉट कर दिए जाएंगे कमरे, मंत्रालय भवन में लम्बे समय से खाली पड़े मंत्रियों के चैंबर और उनके पीएस और ऑफिस स्टाफ के कमरों को पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाया गया तैयार, कमरों का फर्नीचर और डेकोरेशन का भी काम मंत्रियों की पसंद के हिसाब से किया जाएगा, इधर स्टेट मोटर गैराज विभाग ने भी नई गाड़ियां रेडी करवाकर अलॉटमेंट के लिए कर दी हैं रिजर्व
RELATED ARTICLES