RJD ने कहा ‘महामूर्ख’ तो बिफरे JDU नेता, बोले- चरवाहा विद्यालय वाले हमें देंगे ज्ञान की चुनौती: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नोट बांटने के वायरल वीडियो पर विवाद जारी, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने की निर्वाचन आयोग से तेजस्वी पर कार्रवाई की मांग आरजेडी ने नीरज कुमार को बताया था महामूर्ख, इस पर नीरज कुमार ने किया पलटवार- ‘चरवाहा विद्यालय से ज्ञान प्राप्त करने वाले हमको दे रहे ज्ञान की चुनौती, गौरवशाली नालंदा विश्वविद्यालय का पूर्णरूथान हुआ नीतीश कुमार के कार्यकाल में’, नीरज ने तेजस्वी पर कसा तंज- ‘राजनीतिक जमात के मुखिया बने बैठे धारा-420 के आरोपी, आदर्श आचार संहिता-2021 का खण्ड-क पढ़ लें, पूरे बिहार में जहां पंचायती राज का है प्रक्षेत्र, वहां केवल चुनाव की अधिसूचना ही नहीं बल्कि चुनाव परिणाम जब तक घोषित नहीं होता तब तक है आचार संहिता प्रभावी’, पूर्व मंत्री ने कहा- ‘तेजस्वी ने लोगों को पैसा देकर किया गुनाह’
RELATED ARTICLES