भरतपुर-धौलपुर के जाटों को ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश, विश्वेन्द्र सिंह ने सीएम गहलोत का जताया आभार: गहलोत सरकार ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को केंद्रीय ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश भेजी ओबीसी आयोग को, डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार, कहा- भरतपुर धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में स्थान मिले यह थी मेरी पहली प्राथमिकता, इसके लिए मैंने पुरजोर तरीके से पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान में सीएम अशोक गहलोत जी के समक्ष मिलकर उठाई थी यह मांग, आज जब राजस्थान सरकार ने भरतपुर धौलपुर के जाटों को केंद्रीय ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश भेजी ओबीसी आयोग, तो इस पर मुझे हो रही है अत्यंत ही खुशी और मैं इसके लिए अशोक गहलोत जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही साथ में भरतपुर धौलपुर की जाट सरदारी को बधाई देते हुए, इन दोनों जिलों की 36 कोम का भी करता हूं हार्दिक आभार व्यक्त, कि उन्होंने भी इस संघर्ष के समय कंधे से कंधा मिलाकर की थी जाट समाज की मदद

Img 20201229 Wa0197
Img 20201229 Wa0197
Google search engine