पैगासस मामले पर बोले रविशंकर- ‘सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, कांग्रेस का रवैया गैर जिम्मेदाराना’: पैगासस जासूसी मामले को लेकर केन्द्र सरकार और विपक्ष में रार, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेसवार्ता, कहा- ‘सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, कांग्रेस का रवैया गैर जिम्मेदार, संसद का सम्मान नहीं करती कांग्रेस, संसद ना चलते देना कांग्रेस का एजेंडा, सत्र से पहले उठाया गया पैगासस मुद्दा, पैगासस जासूसी के कोई सबूत नहीं, हम विपक्ष में थे तो चर्चा करते थे’, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- ‘देश को पीएम मोदी पर भरोसा’, पैगासस जासूसी मामले में केन्द्र सरकार पर हमलावर है विपक्ष, संसद में विपक्ष लगातार कर रहा है हंगामा, लगातार विपक्ष कर रहा है मामले की करवाई जाए जांच और संसद में हो चर्चा
RELATED ARTICLES