रामकेश मीणा का डॉ. किरोड़ी पर निशाना- ‘समाज को कर रहे गुमराह, समाजों के भाई चारा में लगा रहे आग’: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर गंगापुर से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने साधा निशाना, जयपुर के खोहगंग और तिरंगा यात्रा को लेकर किया हमला, रामकेश मीणा ने किरोड़ीलाल पर लगाया मीणा समाज को सड़कों पर लाकर गुमराह करने का आरोप, साथ ही मीणा आदिवासी समाज पर कुछ दिनों पूर्व दिए गए बयान जिसमें डॉ. किरोड़ी ने कहा था कि जो मीणा खुद को नहीं मान रहे हिन्दू उनका आरक्षण किया जाए समाप्त, रामकेश ने निशाना साधते हुए कहा- ‘ये बयान है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, डॉ. किरोड़ीलाल होते कौन हैं आरक्षण हटाने और देने वाले, हमें आदिवासी होने पर आरक्षण मिला है ना की हिन्दू होने पर’, विधायक रामकेश मीना ने कहा- ‘दो समाजों का है पुराना रिश्ता, आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए डॉ. किरोड़ीलाल लगा रहे हैं आग, हालांकि आज किरोड़ी लाल मीणा ने खोहगंग की तर्पण तलाई में सहमति के बाद फहरा दिया है तिरंगा, आमागढ़ विवाद के बाद से ही रामकेश के निशाने पर हैं किरोड़ी लाल मीणा
RELATED ARTICLES