भूपेन्द्र यादव का कांग्रेस की ‘सियासी कलह’ पर तंज- ‘गहलोत-पायलट के बीच चल रहा रूमाल झपट्टे का खेल’: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ झुंझुनूं में, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, प्रदेश की कांग्रेस सरकार और अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान पर यादव का बयान- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा रूमाल-झपट्टे का खेल, जो दिख रहा है सबको, राजस्थान में जारी रस्साकस्सी में पिस रही प्रदेश की जनता’, भूपेन्द्र यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा- ‘भाजपा सुशासन के संकल्प के साथ करेगी संघर्ष और भाजपा फिर आएगी वापस सत्ता में’, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए चुनावी माहौल बनाने में जुटी है बीजेपी, अब यादव के बयान से सियासत गर्मानी है तय