Politalks.News/UttarPradesh. देश भर में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत हो या फिर रसोई गैस के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि ने आम आदमी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तरप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. इस दौरान सदन के अंदर मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही महंगाई के मुद्दे पर सपा, कांग्रेस और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सब चीज महंगी है लेकिन इस योगी सरकार में लोगों को जान से मार देना सस्ता है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन विपक्षी पार्टियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बुधवार को सपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और कांग्रेस की दल नेता आराधना मिश्र ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर विधानसभा की कार्यवाही रोकने एवं मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. जिसके बाद सदन में हंगामा बढ़ते देख सदन की कार्यवाही को 75 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सदन का बहिर्गमन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में घनघोर, कमरतोड़, जानलेवा मंहगाई है और हर चीज मंहगी हुई है. इस सरकार में केवल लोगों का जान मार देना सस्ता है.
यह भी पढ़े: कसा कानूनी शिकंजा तो बदले सपा सांसद के सुर, योगी बोले- ‘बेशर्मी से कर रहे तालिबान का समर्थन’
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि कि बढ़ती मंहगाई से देश एवं प्रदेश की जनता में भयंकर आक्रोश है जो कभी भी भयावह रूप ले सकता है, इसलिए सदन की कार्यवाही रोककर सबसे पहले इसपर चर्चा कराई जाए. इस दौरान चौधरी ने दवा, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों की वृद्धि का आंकड़ा भी प्रस्तुत किया. वहीं कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की संपूर्ण जनता मंहगाई से त्रस्त है और ऐसे में लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है. सूबे की योगी सरकार में और कोई विकास भले न हुआ हो लेकिन, मंहगाई का विकास खूब हुआ है.
वहीं कोरोना काल में हुई मौतों का जिक्र करते हुए आराधना मिश्र ने कहा कि जब कोरोना काल में मौतें हुई तो श्मशान घाट पर लोगों ने शव जलाने के लिए दस गुना मंहगी लकड़ी खरीदी. सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के साथ साथ आराधना मिश्र ने भी मंहगाई के आंकड़े पेश करते हुए सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की. वहीं विपक्ष के हंगामे एवं बयानों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड काल में योगी सरकार ने जितने भी मरीज थे, सभी का निशुल्क उपचार कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबके जीवन रक्षा की कोशिश की.
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में वंशवाद से सींची जाएगी सियासत की ‘बेल’, माननीयों ने किया अपनों को ‘ऑब्लाइज’
कृषि मंत्री सूर्य प्रति शाही ने बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से निर्धारित होती हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की अपेक्षा पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हैं. शाही ने विपक्षी पार्टी के नेताओं की मांग को बेबुनियाद बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से प्रस्ताव को स्वीकार न करने का अनुरोध किया. तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकार करते ही सपा और कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये.
इससे पहले बुधवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मंहगाई के मामले को लेकर सपा और कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुये अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. इसे देख विधानसभा अध्यक्ष में पहले 40 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित किया और उसके बाद में इसे 35 मिनट के लिए और बढ़ा दिया. वहीं सदन में नेता विपक्ष ने कहा कि आज मंहगाई चरम पर है, खाद्य सामग्री, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की मंहगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. जिसके बाद सपा विधायक आसान के सामने आकर नारेबाजी करने लगे तो वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दल नेता ओमप्रकाश राजभर भी अपने दल के सदस्यों के साथ अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे.