राजस्थान की राजनीति में नया सियासी समीकरण: राजनीतिक नियुक्तियों से पहले ही सम्भावित नाराजगी आई सामने, आने वाले समय में रामेश्वर डूडी और हनुमान बेनीवाल हो सकते है एक साथ, डूडी के एक ट्वीट ने दिया बड़ा सियासी इशारा, रामेश्वर डूडी ने हनुमान बेनीवाल का जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए जताया आभार, कहा- ‘बहुत-बहुत आभार भाई हनुमान बेनिवाल जी, राजनीतिक सफ़र में आपने हमेशा भाई की तरह दिया है मेरा साथ, यही दुआ है की निरन्तर बना रहे ये साथ,’ अब राजनीतिक पंडित डूडी के ट्वीट पर लगा रहे सियासी कयास, कांग्रेस में उपेक्षा का शिकार होकर नाराज बैठे रामेश्वर डूडी के हनुमान बेनीवाल के साथ जाने के लगा रहे कयास, सियासी पंडितों का मानना है कि डूडी को नहीं मिलती है राजनीतिक नियुक्तियों में जगह तो डूडी जा सकते है रालोपा में, आरसीए चुनाव के समय से ही लगाए जा रहे है कयास, आरसीए चुनाव के समय भी डूडी की लडाई में खुलकर सामने आए थे हनुमान बेनीवाल

Img 20200701 Wa0108
Img 20200701 Wa0108
Google search engine