राजस्थान से कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 110 नए केस आए सामने, जिसमें से अकेले जोधपुर में 30, जयपुर में 21, चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, उदयपुर और अजमेर में 5-5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालोर, राजसमंद और सिरोही में 1-1, जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 12 जवान हुए पॉजिटिव, वहीं प्रदेशभर में आज कोरोना से हुई 6 मौत, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3427 तो कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 99

Pic(40)
Pic(40)

Leave a Reply