राजस्थान: राजेन्द्र राठौड़ ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, राजगढ़ पुलिस थाने में खुद पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर बोले उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़- आत्महत्या प्रकरण में मैंने और मेरे साथियों ने शासन से न्याय की मांग की, इसके लिए ​हमनें प्रदर्शन भी किया, उसके बाद मुकदमा होना, मेरे लिए यह एक तरह से अपनत्व का मुकदमा है, मुझे इन मुकदमों से कोई घबराहट नहीं है, न्याय की बात इस लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि नहीं करेंगे तो कौन करेगा, लोगों के न्याय के लिए मैं ऐसे संघर्ष अनवरत करता रहूंगा, चाहे शासन मुझे कितने भी मुकदमों से लाद दे, मैंने सदैव जीवन में न्याय के लिए संघर्ष किया है, अपने आप को गांधी कहलाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी किस प्रकार के नादरशाही व्यवहार पर उतरें हैं, राजस्थान का यह दुर्भाग्य है

Pic(49)
Pic(49)
Google search engine