सीएम गहलोत का बीकानेर संभाग के सांसदों और विधायकों से ऑनलाइन संवाद में बोले राजेंद्र राठौड- सभी सदस्यों ने आज प्रवासियों की मांग प्रमुखता से की, प्रवासियों की वापसी के लिए लिस्ट बनाने के लिए आपने कहा, यह कपडा फाड प्रोग्राम है कोई भी जनप्रतिनिधि जरूरतमंद लोगों की वापसी की शत प्रतिशत लिस्ट नहीं बना सकता, मेरे क्षेत्र के लोग विभिन्न राज्यों से पैदल चलकर आए जब वो मुझसे मिलने आए तो उनकी चप्पलों में छेद ही छेद थे इसलिए मैनें चरण पादुका अभियान चलाया, किसानों पर लगाए गये 2 प्रतिशत टेक्स को भी वापस लेने की मांग की, इसके साथ ही बिजली पानी के बिलों पर बोले राठौड़- इन बिलों को माफ करो

Rajendra Rathore 4413243 835x547 M
Rajendra Rathore 4413243 835x547 M
Google search engine

Leave a Reply