राजस्थान: सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा चीनी अति​क्रमण और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर निशाना, मोदी सरकार की आंखें खोलने और बढ़ी कीमतें वापिस लेने को मजबूर करने की बात कही, पायलट ने कहा— पेट्रोल—डीजल की कीमते बढ़ने से समाज का हर तबका प्रभावित, अपना खजाना भरने के केंद्र सरकार काट रही जनता की जेब, चीन की सेना लगातार हमारी सीमा में कर रही अतिक्रमण लेकिन शहीदों की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ, देश की जनता और कांग्रेस सेना व सरकार के साथ लेकिन तेल की बढ़ी कीमतें वापस लेनी होगी, ऐसी कोई सरकार नहीं है जो जनता के दबाव को झेल पाए, केंद्र सरकार की आंख खोलेंगे

Sachin Pilot
Sachin Pilot
Google search engine