राजस्थान से कोरोना को लेकर बड़ा अपडेट, प्रदेश में 121 नए पॉजिटिव केस आए सामने तो तीन की हुई मौत, भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाडमेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझूनू, पाली, राजसमंद में 3—3, चूरू और अजमेर में 2—2, चित्तौडगढ़, धौलपुर, जैसलमेर और बाहरी राज्य से 1—1 संक्रमित की पुष्टि, जोधपुर में 2, कोटा में एक मरीज की हुई मौत, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3372, अब तक कुल 17392 केस तो मरने वालों का आंकड़ा 402 पहुंचा

Corona Virus
Corona Virus
Google search engine