राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रहलाद गुंजल के बाद अब मैडम राजे के करीबी भवानी सिंह राजावत के भी कांग्रेस में जाने की होने लगी चर्चा, हालांकि भवानी सिंह राजावत ने BJP छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर लगा दिया विराम, एक इंटरव्यू में राजावत ने कहा- वह पार्टी के हैं 45 साल पुराने निष्ठावान सिपाही, यहां पर जो चल रहा है भ्रामक प्रचार वह है गलत, राजावत ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस में नहीं जा रहे और बीजेपी किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, भवानी सिंह राजावत ने आगे कहा- यह जीवन का है अंतिम समय और मेरा निधन हो जाएगा तो मेरी पार्थिव देह पार्टी के झंडे में लिपटकर जाएगी