राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट चर्चाओं में, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मैडम राजे ने खुद की फोटो की शेयर, इसके साथ ही फोटो पर लिखा है एक कैप्शन, इस पर लिखा है- जीवन में संयम होना है बहुत आवश्यक, क्योंकि धैर्यवान इंसान हर मुश्किल काम को भी कर सकता है आसानी से, अब मैडम के इस बयान के निकाले जा रहे है सियासी मायने, सियासी पंडितों का कहना है कि यह सियासी संदेश मैडम राजे ने लिखा है प्रहलाद गुंजल के लिए, दरअसल प्रहलाद गुंजल के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की चल रही है चर्चा, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बदलेगी राजनीति या प्रदेश भाजपा में होगा बड़ा बदलाव, तो वहीं कुछ सियासी जानकार यह भी बोल रहे है कि जब से सीएम भजनलाल शर्मा को बनाया मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा को बनाया उपमुख्यमंत्री तभी से मैडम राजे ने कई बीजेपी की बैठकों में नहीं लिया भाग, अब मैडम राजे ने यह बयान देकर दिया है एक जबरदस्त सियासी संदेश