गहलोत राज में राजस्थान बन गया है दंगिस्तान, हर विभाग में है रेट लिस्ट- पूनियां ने भरी ‘हूंकार’: कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भाजप ने अलवर में किया ‘जन हूंकार’ रैली का आगाज, रैली में शामिल हुए भाजपा के कई दिग्गज नेता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, सांसद बालकनाथ सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद, मंच से रैली को संबोधित करते हुए पूनियां ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘370 खत्म कर हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया तिरंगे का मान, तो वहीं कांग्रेस ने पुरे देश में किया वोट की राजनीति का काम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को बना दिया है दंगिस्तान, यहां पुरे देश में सबसे ज्यादा हो रहा है अपराध, कांग्रेस पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय नेता अलवर आए, उन्होंने पीड़ित रूप सिंह की नौकरी बताई थी पक्की लेकिन अब उसकी कोई अर्जी भी नहीं ले रहा, राजस्थान में हर 32 किलोमीटर पर एक पकड़ा जाता है एक अफसर, यहां हर विभाग में बनी हुई है रेट लिस्ट’

‘जन हूंकार रैली’ में गरजे पूनियां
‘जन हूंकार रैली’ में गरजे पूनियां

Leave a Reply