‘मुख्यमंत्री गहलोत ने जमकर की डोटासरा की तारीफ’ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास से जुड़े सीएम अशोक गहलोत, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की खुलकर तारीफ की सीएम गहलोत ने, कहा- ‘शिक्षा मंत्री बनने से नेता घबराते हैं, कहते हैं कि साहब मुझे शिक्षा विभाग मत देना, लेकिन डोटासरा इस विभाग से नहीं घबराते, वे शिक्षक के बेटे हैं, इसलिए कई नवाचार किए, कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग ने बहुत नवाचार किए, वीडियो में पाठ तैयार किए हैं, जो बच्चों के काम आएंगे,’ महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल पर बोले सीएम गहलोत- ‘जब डोटासरा में किया यह नवप्रयोग तब मैंने सोचा की शिक्षा मंत्री इंग्लिश को महात्मा गांधी से जोड़ रहे हैं, लेकिन अब डोटासरा का यह प्रयोग रहा शानदार सफल

Govind Singh Dotasara With Ashok Gehlot Pti 1595777290
Govind Singh Dotasara With Ashok Gehlot Pti 1595777290
Google search engine