rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से विधायक संजय जाटव के खिलाफ बुधवार रात सरमथुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, इसमें सेल्समैन पर विधायक एवं साथियों की ओर से धारदार हथियार से हमला कर 1 लाख 90 हजार रुपए की लूट करने का है आरोप, पुलिस ने बताया कि मुकदमा शराब दुकान के सेल्समैन राजाखेड़ा निवासी सचिन शर्मा ने कराया है दर्ज, मुकदमे के अनुसार बुधवार की रात को लगभग 8 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश जमा कराने जा रहा था ऑफिस, तभी विधायक जाटव एवं उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा के साथ दो तीन अन्य लोग कार में आए और उसे घेर लिया, विधायक संजय एवं उसके साथियों ने शुरू कर दी मारपीट, इसी दौरान जाटव ने धारदार हथियार से सिर पर कर दिया जानलेवा हमला, रिपोर्ट में आरोप है कि विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन कर मौके से हो गए फरार, बता दें विधायक संजय जाटव एवं सेल्समैन में पूर्व में भी हुआ था विवाद, विधायक ने गत दिनों सेल्समैन को फोन कर शराब की सेवा करने की रखी थी मांग, इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, इसके अलावा विधायक का सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव एवं वन विभाग के एक कर्मचारी से कथित दबंगई से वार्ता करने का भी ऑडियो हुआ था वायरल

Leave a Reply