राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मणिपुर में इजाजत नहीं मिलने के सवाल पर बोले गहलोत, दिल्ली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा राजनीति के लिए नहीं, देश को मैसेज देने के लिए है, राहुल गांधी की यात्रा नहीं है राजनीतिक, देश में प्यार, मोहब्बत, भाईचारा रहे, देश की महंगाई और बेरोजगारी की समस्या, गरीब-अमीर के बीच की बढ़ रही है खाई, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो मुद्दे उठाए थे, उसको आगे बढ़ाने की है बात, यात्रा तो कोई भी पार्टी या कोई भी नेता कर सकता है, उसमें नहीं आनी चाहिए कोई रुकावट, राहुल गांधी की यात्रा देश भर में युवाओं को देगी संदेश, इस यात्रा की अविलंब देनी चाहिए इजाजत, इसमें विचार करने की नहीं है कोई बात, राहुल गांधी शांति-सद्भावना का देंगे मैसेज, मणिपुर में 9 महीने से लगी हुई है आग, गृह युद्ध चल रहा है मणिपुर में, महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी हो रही है घटनाएं, मुख्यमंत्री नहीं कर पा रहे हैं कुछ, गृहमंत्री वहां एक बार जाकर फॉर्मेलिटी करके आ गए, उन्हें वहां जाना चाहिए था बार-बार, वहां के लोगों से करनी चाहिए थी बात, संसद में इस मुद्दे पर 9 महीने के दौरान नहीं हुई कोई बहस, प्रधानमंत्री जब बोले तो उसमें उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को जोड़ दिया मणिपुर से, यात्रा शुरू करने का है मकसद, देश के हित में है मकसद, इसमें सभी को करना चाहिए सहयोग