राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज पहुंचे जयपुर, इस दौरान जयपुर स्थित सरकारी आवास पर पायलट हुए पत्रकारों से रूबरू, पत्रकारों के सवाल चुनाव में गहलोत द्वारा पुराने लोगों को मौका देने और पायलट द्वारा युवाओं को मौका देने के सवाल पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा- मैं जब से हूं राजनीति में, मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरी अगर कोई पहचान बने तो उन व्यक्तियों में बननी चाहिए, मैं हमेशा नौजवानों को, नए लोगों को मौका देने के रहा हूं पक्ष में, चाहे वह नगर पालिका चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, नए व प्रतिभाशाली लोगों को मिलना चाहिए मौका, यह कांग्रेस की सोच है, यह हमने उदयपुर सम्मेलन में भी कहा था, मैंने पिछले 25 सालों में कोशिश की है, युवाओं को अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया जाए, वहीं लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ राजस्थान में गठबंधन से जुड़े सवाल पर कहा- राजस्थान में नहीं है किसी पार्टी के साथ गठबंधन की जरूरत, छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने और राजस्थान से दूर होने के सवाल पर पायलट ने कहा- मैंने पहले भी कहा था मैं थांसू दूर कोनी