विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किये जाने को राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

rjh
rjh

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से अयोग्य किया गया घोषित, इस मामले को कांग्रेस नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना है दुर्भाग्यपूर्ण, हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को दिलाएगा न्याय, विनेश नहीं है हिम्मत हारने वालों में से, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से करेंगी वापसी, विनेश आपने हमेशा देश को किया है गौरवान्वित, आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर खड़ा है आपके साथ

Google search engine