लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज रहे महाराष्ट्र के दौरे पर, इस दौरान राहुल गांधी सांगली में जनसभा को किया संबोधित, जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- देश की संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को दी जा रही है जगह, देश में विचारधारा की है लड़ाई, हम नफरत की नहीं मोहब्बत की करते हैं राजनीति, भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में लगाई है आग, कांग्रेस की विचारधारा है महाराष्ट्र के डीएनए में, पहले होती थी राजनीति, लेकिन आज भारत में है विचारधारा की लड़ाई, हम चाहते हैं सामाजिक प्रगति, लेकिन वो चाहते हैं कि केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलें सारे लाभ, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर राहुल गांधी ने कहा- मैं आपको गारंटी देता हूं कि कदम जी (दिवंगत कांग्रेस मंत्री पतंगराव कदम) की मूर्ति 50-70 साल बाद भी यहां रहेगी, शिवाजी महाराज की मूर्ति यहां की गई थी स्थापित, लेकिन कुछ दिनों बाद ही गिर गई मूर्ति, यह शिवाजी महाराज का है अपमान, प्रधानमंत्री को न केवल शिवाजी महाराज से बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से मांगनी चाहिए माफी, शिवाजी की मूर्ति बनाने का ठेका दिया गया गलत व्यक्ति को, वहीं जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा- मैंने लोकसभा में कहा है कि कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, हमारा गठबंधन इसे कराएगा