ट्विटर के एक्शन पर भड़के राहुल- ‘भारत की राजनीति में दखल दे रहा ट्विटर, ये लोकतंत्र पर हमला’: ट्विटर का कांग्रेस पर एक्शन से गर्माई राजनीति, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर दिया बयान- ‘मेरे अकाउंट को बंद करके ट्विटर हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दे रहा दखल, ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर है एक हमला, ये राहुल गांधी पर नहीं है हमला, मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स का हुआ अपमान’, ट्विटर पर भारत की राजनीति में दखल का आरोप राहुल बोले- ‘हमारा लोकतंत्र है खतरे में, हमें संसद में बोलने की नहीं दी जा रही अनुमति, मीडिया पर सरकार का है पूरा नियंत्रण, और मुझे लगा कि ट्विटर है एक प्रकाश की किरण, जिस पर हम लिख सकते हैं अपने विचार, लेकिन ऐसा नहीं है ट्विटर नहीं है एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म’, दिल्ली में रेप पीड़िता के परिजनों की फोटो पोस्ट करने पर ट्विटर ने राहुल का अकाउंट किया है लॉक, राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी और करीब 5 हजार कांग्रेस नेताओं के अकाउंट लॉक होने का दावा, ट्विटर की इस कार्रवाई से भड़के राहुल गांधी 

ट्विटर के एक्शन पर भड़के राहुल- 'भारत की राजनीति में दखल दे रहा ट्विटर(FILE PHOTO)
ट्विटर के एक्शन पर भड़के राहुल- 'भारत की राजनीति में दखल दे रहा ट्विटर(FILE PHOTO)

Leave a Reply