डस्टबिन में वैक्सीन पर रघु शर्मा का बड़ा बयान, अखबार की खबर को बताया सरासर गलत, कार्रवाई की कही बात: आज प्रदेश के एक मुख्य समाचार पत्र में छपी थी जीवनदायिनी वैक्सीन के डस्टबीन में पड़े होने की खबरें, इस खबर पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आया बड़ा बयान, कहा- डस्टबिन में वैक्सीन मिलने की खबर हैं पूर्णतः तथ्यों से परे एवं भ्रामक, वैक्सीन वाइल्स का उपयोग करने के बाद इन्हें नियमानुसार सम्बंधित चिकित्सा संस्थान में ही करवाया जाता है जमा, इस खबर के लिए संबंधित पत्रकारों ने स्वयं को गलत तरीके से स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान का उच्चाधिकारी एवं WHO का बताया प्रतिनिधि, एवं संबंधित कर्मचारियों पर दबाव डालकर उनसे इन वाइल्स को किया प्राप्त, जबकि किसी भी डस्टबिन में नहीं मिली हैं यह वाइल्स, कोरोना वैक्सीन के हर डोज की पूरी जानकारी केन्द्र सरकार के CoWin / eVIN सॉफ्टवेयर पर की जाती है दर्ज, जिन वाइल्स के बारे में अखबार ने जानकारी दी है वह सभी हैं सॉफ्टवेयर में दर्ज, और इन सभी वाइल्स का भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार किया गया है समुचित उपयोग, ऐसी झूठी अफवाह फैलाने एवं स्वयं की गलत पहचान बताने के लिए संबंधित व्यक्ति पर की जाएगी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने उक्त अखबार के प्रबंधन को अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाकर उचित कार्रवाई के लिए कराया है अवगत, प्रदेश में 1.66 करोड़ लोगों को लगाई गई है वैक्सीन, वैक्सीनेशन में देशभर में अग्रणी राज्य है राजस्थान

orig origorig20 aug 13159791737416140351501620522573 1620948487
orig origorig20 aug 13159791737416140351501620522573 1620948487
Google search engine