पायलट की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, मंत्रिमंडल पुनर्गठन की अटकलों के बीच जनसुनवाई का दौर जारी: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने की जनसुनवाई, पायलट की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता और फरियादी, पायलट ने भी सभी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल पुनर्गठन की अटकलों के बीच निश्चिंत पायलट आम लोगों से लगातार हैं संपर्क में, जिस भी दिन वो होते हैं जयपुर उनके निवास पर उमड़ पड़ते हैं कार्यकर्ता, इस सरकार में सिविल लाइंस में केवल पायलट का है आवास जहां रहता मेले सा माहौल, इससे पहले कल पायलट ने मध्यप्रदेश के चुनावी रण में खंडवा लोकसभा सीट के लिए की तीन जनसभाएं
RELATED ARTICLES