भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला, डिमांड हार्बर में एक सड़क को अवरुद्ध करने का किया गया प्रयास, काफिले पर हुए पथराव को लेकर जेपी नड्डा ने कहा- आज माँ दुर्गा के आशीर्वाद से यहाँ पहुंचा हूँ, आज में जब रास्ते में आया तो मुझे जो दृश्य देखने को मिला वो बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है, मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी, वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है