प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में ली विपक्षी सांसदों की चुटकी, कहा- जब तक मोदी है मौका लेते रहिए: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ली विपक्षी सांसदों की चुटकी, पीएम मोदी ने कहा- राज्यसभा में चर्चा के दौरान मुझे बहुत कुछ कहा, पर मुझे बुरा नहीं लगा, मुझे पता है लॉकडाउन के दौरान आप लोग कहीं निकल नहीं सके और घर में रहे होंगे, इस दौरान घर में काफी घमासान भी हुआ होगा और उसका गुस्सा आपने यहां आकर मुझे गाली देने में निकाल दिया, कम से कम मैं आपके काम तो आया, इसका आनंद लीजिए और इसे जारी रखिए, अच्छा है इससे आपका मन भी हल्का हो गया होगा, जब तक मोदी है इसका भी मौका लेते रहिए

Pmo Sixteen Nine 01
Pmo Sixteen Nine 01
Google search engine

Leave a Reply