Politalks.news. दिनभर से प्रशांत भूषण का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक अवमानना के लिये दोषी ठहराये गये प्रशांत भूषण पर आज सजा के रूप में एक रुपये का सांकेतिक जुर्माना किया. शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका के खिलाफ दो ट्वीट के लिये दोषी ठहराये गये अधिवक्ता प्रशांत भूषण को 15 सितंबर तक शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जुर्माने की राशि जमा कराने का निर्देश दिया. जुर्माना अदा न करने के ऐवज में तीन महीने की कैद और तीन साल तक वकालत करने पर प्रतिबंध का प्रावधान रखा गया है. अब प्रशांत भूषण को भी देखिए, उन्होंने जुर्माने का एक रुपया भी अपने वकील राजीव धवन से लिया है और इसकी तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की.
My lawyer & senior colleague Rajiv Dhavan contributed 1 Re immediately after the contempt judgement today which I gratefully accepted pic.twitter.com/vVXmzPe4ss
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) August 31, 2020
अब ये मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ‘#Aukat‘ और ‘#Rupee‘ हैशटैग छाया हुआ है जिसमें एक घंटे के भीतर 10 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं. ‘#Aukat’ हैशटैग के जरिए यूजर्स जमकर प्रशांत भूषण को लताड़ लगा रहे हैं. कई यूजर्स ने ये तक कह दिया कि सुप्रीम कोर्ट को उनकी औकात का पता था, इसलिए औकात के हिसाब से ही जुर्माना लगाया गया है.
संघी नाम के एक यूजर ने प्रशांत भूषण की एक रुपये के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि प्रशांत भूषण की इतने की ही औकात है.
https://twitter.com/bagga_daku/status/1300337207803129856?s=20
अंकित वर्मा ने तो उनका फोटो सार्वजनिक शौचालय के बाहर लगा दी है. मतलब तो आप समझ ही गए होंगे..
https://twitter.com/Ankit_Vermaa09/status/1300346382973243393?s=20
जबकि पुष्पेंद्र ने लिखा – सुप्रीम कोर्ट जान चुकी है कि प्रशांत भूषण की औकात एक रुपये की है.
https://twitter.com/iArmySupporter/status/1300359165584371712?s=20
वहीं निपुन ने लिखा ‘जुर्माना चुका कर कड़ी सजा से बचने के संकेत? प्रशांत भूषण ने अपने वकील राजीव धवन से 1 रुपया लेते हुए तस्वीर ट्वीट की है.’
जुर्माना चुका कर कड़ी सजा से बचने के संकेत? प्रशांत भूषण ने अपने वकील राजीव धवन से 1 रुपया लेते हुए तस्वीर ट्वीट की है। https://t.co/AUCFIGuhTg
— Nipun Sehgal (@Sehgal_Nipun) August 31, 2020
बिलाल सईद नाम के यूजर ने लिखा है ‘नमक स्वादानुसार और जुर्माना औकात अनुसार..लगता है सुप्रीम कोर्ट ने इसे बड़ा सीरियस ले लिया है.’
"Namak swaad anusar, aur fine aukat anusar"
Supreme court took it very seriously@pbhushan1 pic.twitter.com/j7khJx3IC9
— Bilal Saiyed (@BILAL_17_) August 31, 2020
रिया ने क्या खूब लिखा है.. सुप्रीम कोर्ट प्रशांत भूषण की रियल वेल्यू जानता है इसलिए फाइन औकात के हिसाब से लगाया है.
https://twitter.com/Riyaagrahari8/status/1300347102061449216?s=20
इसी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए मोहम्मद आशिफ ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रिया चक्रवर्ती का एक स्टेटमेंट का जिक्र किया है जिसमें रिया ने कहा, ‘मेरी औकात पर सवाल उठाने वालों के लिए मेरा जवाब ये है कि मेरी औकात इतनी ही थी कि सुशांत मुझसे प्यार करता था.’
My aukat is that Sushant Singh loved me: Rhea Chakraborty on Bihar DGP’s remarks #RheaToNDTV @Tweet2Rhea pic.twitter.com/juqwEsIHRC
— Mohd Asif Kherada (@MohdKherada) August 27, 2020