प्रोफेसर जोशी पर गज्जू बना का पोस्टर पलटवार, गजेंद्र सिंह बने हाथी तो जोशी व समर्थकों को दर्शाया कुत्ता: फोन टैपिंग मामले में बहुत ज्यादा गरमाई सियासत, गहलोत सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी के प्रदर्शन और पोस्टरवार पर मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह का सॉलिड पलटवार, गजेंद्र सिंह समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन फाटक के पास किया धरना प्रदर्शन, गज्जू बना के समर्थकों ने लहराए पोस्टर-बैनर, बीजेपी के प्रदर्शन में लहराए गए पोस्टर-बैनर बने चर्चा का विषय, बैनर में एक हाथी पर लगाया गया केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का फोटो, बैनर में हाथी के साथ दिखाए गए भौंकते हुए कुछ कुत्ते भी, बैनर में बने एक कुत्ते पर लिखा गया है ‘निर्दलीय’, तो वहीं बाकी के कुत्तों के साथ भी दिए गए हैं कैप्शन, जैसे- ‘एसीबी का पता बताऊं क्या’, ‘शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा’ और ‘वॉइस सैंपल’, वहीं कुछ पोस्टर्स में लिखा- ‘राजस्थान के सपूत का यह अपमान नहीं सहेगा राजस्थान’, ‘महेश जोशी कानून का सम्मान करो!’, ‘कांग्रेस सरकार शर्म करो झूठा आरोप लगाना बंद करो’, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए ‘महेश जोशी मुर्दाबाद’ के नारे, इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्य सचेतक महेश जोशी का पुतला भी, ऐसे में अब इस मामले के और ज्यादा गरमाने के बने आसार, अब सबको महेश जोशी के पलटवार का है इंतजार