कांग्रेस रायशुमारी पर पूनियां का तंज- ‘दो चार को तो चलता करो…गंगा को थोड़ा तो शुद्ध करो…’: कांग्रेस के सियासी कलह पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का जोरदार तंज- ‘अजय माकन जी की रायशुमारी, खोद रहे हैं पहाड़ निकलेगी न चुहिया भी…अब के क्या बाड़ा बंदी विधानसभा में ही होगी, यह रायशुमारी की कौनसी जगह हुई भई!!, चलो कोई बात नहीं..थोड़ी करामात करो..थोड़ी सफ़ाई करो..दो चार को तो चलता करो…गंगा को थोड़ा तो शुद्ध करो…’ पूनियां ने कांग्रेस की रायशुमारी पर किया है व्यंग्य, साथ ही विधानसभा में हो रही इस पूरी कवायद पर भी उठाए हैं सवाल, साथ ही पूनियां ने इशारों इशारों में सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी दिया जड़

कांग्रेस रायशुमारी पर पूनियां का तंज
कांग्रेस रायशुमारी पर पूनियां का तंज

Leave a Reply