ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सियासत, जोशी का बयान- 22 जून से मिल रहा लाभ, अब उद्घाटन का क्या औचित्य: जयपुर के गणगौरी अस्पताल में PM मोदी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ का मामला, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को दी बधाई साथ ही शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर उठाए सवाल, महेश जोशी का बयान- मेरे विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने करवाई मेरी उपस्थिति दर्ज, पहले से संचालित प्लांट का पुन: उद्घाटन कराने का नहीं था कोई औचित्य, ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थान दिलवाने, भवन बनवाने सहित अन्य कार्यों में हमने की थी मेहनत, उसी के चलते 22 जून से ही आमजन को प्लांट का लाभ मिलना हो गया था शुरू, फिर से अब जब प्लांट से मिल रहा था लाभ तो शुभारंभ किस बात का’, जोशी ने मोदी सरकार पर प्रचार नीति अपनाने का लगाया आरोप, गुरुवार को गणगौरी बाजार स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा, स्थानीय विधायक, पार्षद को नहीं बुलाने से गुस्साएं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामचरण बोहरा, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. रामबाबू शर्मा के खिलाफ की थी जमकर नारेबाजी, ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, सूत्रों का दावा- चिकित्सा विभाग ने कार्यक्रम की गुपचुप की तैयारी और किसी भी जनप्रतिनिधि को इसके बारे में न तो जानकारी और न ही भेजा निमंत्रण