IIFAMP2020 को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत हुई तेज, कांग्रेस का दावा उनकी सरकार ने आईफा के लिए नहीं दिया था एक रुपया भी, विधायक जीतू पटवारी ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- शिवराज जी, आप आपकी विफलताओं को छुपाने के लिए आईफा को बीच में लाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से बचें, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ठोस और उचित कदम उठायें एवं 700 करोड़ – 40 करोड़ की खोखली बातों से प्रदेश को गुमराह न करें, बता दें, सिंधिया ने 700 करोड़ रुपए का फंड COVID-19 में ट्रांसफर करने के लिए सीएम शिवराज को दिया था आभार, इसके बाद एमपी में भड़की कांग्रेस

Pjimage (13)
Pjimage (13)

Leave a Reply