ड्रग केस में ‘सियासी आतिशबाजी’, अब ठाकरे का पलटवार- राजनीतिक पटाखे को नहीं है दिवाली की जरुरत: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर पलटवार- ‘राजनीतिक पटाखे को नहीं है दिवाली की जरूरत’, फडणवीस ने कहा था कि,’दिवाली बाद फोड़ूंगा बम, नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का दूंगा सबूत , NCP नेता नवाब मलिक ने फडणवीस पर लगाए हैं अंडरवर्ल्ड से संबंधों के आरोप, फडणवीस की पत्नी की फोटो ड्रग पैडलर के साथ की जारी, क्रूज ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने खोल रखा है NCBअफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा, साथ ही बीजेपी के साथ उनके संबंधों का भी लगाया था आरोप, अब नवाब मलिक के खुलासे के बाद तिलमिला गए पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस, तो पूरे मसले पर ठाकरे ने दिया है जोरदार जवाब