टिकैत का अल्टीमेटम- मोदी सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय, 27 से ट्रैक्टरों संग दिल्ली आकर …!: नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को होने वाला है एक साल, मोदी सरकार और किसानों में थमता नहीं दिख रहा गतिरोध, MSP गारंटी और कानून रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं किसान, आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार को दिया 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम, टिकैत ने सोमवार को एक और चेतावनी भरे ट्वीट में कहा- ‘केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का है समय, उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों से पहुंचेगा बॉर्डर पर और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबुओं को करेगा मजबूत’, इससे पहले टिकैत ने कल कहा था- अगर किसानों को बॉर्डरों से जबरन हटाने की हुई कोशिश तो वे देशभर में सरकारी दफ्तरों को बना देंगे गल्ला मंडी, टिकैत के एक के बाद एक आ रहे बयानों के बाद किसान मोर्चा दिख रहा है आक्रामक मूड में
RELATED ARTICLES