PoliTalks.news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अचानक लद्दाख दौरे पर पहुंचे और सेना से मुलाकात की. वे सेना की हौसला अफजाई के लिए लेह-लद्दाख दौरे पर पहुंचे और 11 हजार किमी. की उंचाई पर नीमू फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचकर सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मिले. इसके बाद गलवान में घायल हुए जवानों से मिलने सेना अस्पताल भी पहुंचे. अब सोशल मीडिया पर उनके लद्दाख जाने और घायल सेना से मिलने अस्पताल पहुंचने पर बहस छिड़ गई है. बहस में 69 साल के मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की जा रही है.
2005 में सियाचिन जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री 73 वर्ष की उम्र में बायपास सर्जरी के बावजूद घायलों से मिलने पहुंचे थे. पीएम मोदी 69 की आयु में वहां पहुंचे लेकिन सामने आ रही फोटो के जरिए यूजर्स इस बात पर हो हल्ला मचा रहे हैं कि पीएम मोदी का लद्दाख दौरा पब्लिसिटी स्टंट था या सच में दाल में काला है. सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से इस बात पर सवाल उठाया जा रहा है. यहीं नहीं, ट्वीटर पर #MunnaBhaiMBBS भी वायरल हो रहा है.
गीत वी नाम हैंडल से ट्विटर पर लिखा, ‘एक ये पीएम (मनमोहन सिंह) थे जो लद्दाख पहुंचकर कर हमारे सैनिकों से मिले. उनकी उम्र मोदी से काफी अधिक थी लेकिन उनके पास कैमरामैन की टीम नहीं थी जो इनके दौरे को टीवी पर टेलीकास्ट करे. जब उन्होंने लद्दाख में घुसपैठ की तो चीनियों को पीछे हटा दिया.’
This was a PM who went to Ladakh to meet our troops.
He was older than Modi is today, and he never needed to wear a military outfit, parka, imported sunglasses or take a camera crew with him to telecast his visit on TV.He made the Chinese withdraw when they intruded in Ladakh pic.twitter.com/3trwbK1r7X
— Geet V (@geetv79) July 3, 2020
वहीं एक यूजर ने गीत वी को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया झूठ बोलना बंद कीजिए. मनमोहन सिंह की बायपास सर्जरी 1990 में हुई और 2004 में स्टेंट पड़े थे. दूसरी बायपास सर्जरी 2009 में हुई. अपने सोर्स को चेक करें. वो सियाचिन 2005 में गए थे.’ एक अन्य यूजर ने गीत वी को आंड़े हाथ लेते हुए मीडिया सर्कस का नाम दिया.
वहीं आप पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम से आरती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह देश के साथ धोखा है, फोटो खिंचवाने के लिए कॉन्फ्रेंस रूम को हॉस्पिटल में कंवर्ट किया गया.’ दरअसल वहां न कोई मेडिकल इक्विपमेंट था, न ऑक्सीजन सिलेंडर और न ही वेंटिलेटर, न कोई घायल दिख रहा है और न ही कोई डॉक्टर. जगह जगह प्रोजेक्टर्स जरूर देखे जा सकते हैं.
देश से इतना बड़ा धोखा ?
Conference room converted into a Hospital for a Photoop of PM Modi's Visit to Leh ? #MunnaBhaiMBBS pic.twitter.com/Zuec8WhCf3— Aarti (@aartic02) July 4, 2020
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, हॉस्पिटल में शूटिंग के लिए सेट-अप तैयार करना पड़ता है. हॉस्पिटल में घायल सैनिकों के बेड ऐसे नहीं बदलते.
https://twitter.com/FaisalNaik16/status/1279328908228194304?s=20
हालांकि वायरल हो रही इन फोटो और सोशल मीडिया पर फैली हॉस्पिटल से जुड़ी अफवाहों का जवाब देते हुए इंडियन आर्मी ने अपना बयान जारी किया. आर्मी का कहना है कि जहां सैनिकों को रखा गया है, वह अस्पताल का ऑडियो विजुअल हॉल जरूर है, लेकिन कोरोना की वजह से उसे पहले ही क्राइसिस एक्सपांशन फैसिलिटी के तहत आइसोलेशन सेंटर में बदला जा चुका था. गलवान में झड़प के बाद घायल सैनिकों को सीधे यहीं लाया गया था. तब से वे यहीं भर्ती हैं.
अब सेना के बयान पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता लेकिन फिर से ये टॉपिक हॉट टॉपिक बनकर ट्वीटर पर छा रहा है. आप भी देखिए..
Here's real Doctor telling you what's missing
No Patient's ID band
No pulse oximeter
No ECG leads
No monitor
No IV cannula / Saline ?
No emergency crash cart
Lot more
No Doctors explaining condition of patients too .
Ask proper Doctors before such photo ops .#MunnaBhaiMBBS pic.twitter.com/eHB9yDFmw0— Dr Jwala Gurunath (@DrJwalaG) July 4, 2020
Year – 2005
Location – Siachen Base Camp
Altitude – 11,000 Feet
Visitor – Dr. Manmohan SinghWork & action Speak !
Singh is King !#Manmohansingh #MunnaBhaiMBBS pic.twitter.com/k0o5yKB1aj
— Sanjeev Manan (@sanjeevmanan19) July 4, 2020
अंजली नाम की एक यूजर ने एमएस धोनी वाली उस फोटो को पीएम मोदी की फोटो के साथ शेयर कर कहा कि जहां धोनी जवानों के साथ पकोड़े खा रहे हैं, उसी हॉल में सेना के घायलों के लिए बिस्तर बिछे हैं.
https://twitter.com/TribeccaAngie/status/1279337161557344256?s=20
वहीं एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी..कोई काम तो ठीक से करो. पब्लिसिटी का कोई मौका कृप्या कर न छोड़ें.
Are modi ji koi kaam to tik se kr lia kro… This guy never leave the chance of any publicity..#MunnaBhaiMBBS pic.twitter.com/wwHJXTDlDz
— Mohammad Amir Hamza (@amirhamza9696) July 4, 2020
दीपक नाम के एक यूजर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक स्टेटमैन और दूसरा स्टंटमैन’.
https://twitter.com/DeepakRaula9/status/1279309592946716672?s=20
आखिर में पवन आर्य नाम के एक यूजर ने बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त की फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हां मैने चिटिंग की है, तेरे को जो करना है कर ले.’
https://twitter.com/allergen_arya/status/1279333399488983040?s=20