बीजेपी को सता रहा पायलट का डर! सूत्र- BJP के दिग्गजों की बैठक में आधे समय हुआ पायलट पर मंथन!: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी सूत्रों के हवाले से आ रही एक बड़ी खबर, बीजेपी को सताया पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का डर, भाजपा की कार्यशाला में छाए सचिन पायलट, दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली थी सांसदों और कोर कमेटी की बैठक, इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी रहीं थी मौजूद, अब विशेष सूत्रों के हवाले से निकल कर आ रही बडी खबर, इस अहम बैठक में मैडम राजे ने कहा – ‘कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट के नेतृत्व में चुनाव हुए तो हमारे लिए मुश्किल होगा’, बीजेपी जुटी है 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में, चुनावों की तैयारियों के लिए हुई इस बैठक में छाए रहे सचिन पायलट, जानकारों की मानें तो आधे से ज्यादा समय पायलट को लेकर हुई बात, सचिन पायलट की लोकप्रियता के डरी हुई है बीजेपी, कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम पर बीजेपी की है पूरी नजर, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की राजस्थान में भावी भूमिका को लेकर कांग्रेस में जारी है मंथन, वहीं बीजेपी भी पायलट की भूमिका और लोकप्रियता को लेकर हैं आशंकित, राजस्थान की राजनीति से जुड़े जानकारों का कहना- पायलट के नेतृत्व में लड़ती है कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव, तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नहीं होगा आसान
RELATED ARTICLES